जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला : पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करें अधिकारी : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

बिजली मंत्री ने किया दो दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का शुभारंभ


सिरसा, 30 नवंबर।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से राज्य में सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत वो सभी परिवार जिनकी सालाना वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हैं। उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें विभिन्न कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।


बिजली मंत्री सोमवार को स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सिरसा खंड के लाभपात्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय परिवार उत्थान मेला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
बिजली मंत्री ने मेले के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देना है। अधिकारी मेला में आने वाले चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं की पूरी जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। जो पात्र व्यक्ति स्वयं का रोजगार करना चाहता है, उन्हें बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करवाए जाए ताकि वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सके।


बिजली मंत्री ने इस मेला में पहुंचे लाभपात्रों से भी संवाद किया तथा संबंधित अधिकारियों को सभी लाभपात्रों को संबंधित योजनाओं का यथासंभव लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने लाभपात्रों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए है। उन्होंने मेला परिसर में स्थापित किये गये हेल्पडेस्क, पंजीकरण डेस्क, परामर्श केंद्रों तथा विभिन्न 19 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा इन स्टॉलों पर पहुंचे लाभपात्रों से बातचीत की। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व में विभिन्न बैंकों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का भी अवलोकन किया तथा कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लाभपात्रों को मौके पर ऋण स्वीकृत करवाने के लिए सही प्रबंध किए गए है।

https://propertyliquid.com


प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने मेले का निरीक्षण कर ली जानकारी :
अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला के नोडल अधिकारी एवं उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने भी मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागों की स्टॉलों पर जाकर योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र परिवारों द्वारा आए आवेदनों के बारे में भी पूछा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की पूरी जानकारी अपनी स्टॉल के सामने लगाएं। इसके साथ ही जिस भी पात्र व्यक्ति ने योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन किया है, उसे निर्धारित अवधि में योजना का लाभ दिया जाए।


उत्थान मेला का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है : उपायुक्त अनीश यादव
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जायेगा ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। मेला परिसर में लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श केंद्र पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छा अनुसार उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए संबंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा गया। बैंकों द्वारा मौके पर इन लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने की कार्रवाई की गई। लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है। इन मेलों के आयोजन से चिन्हित परिवारों की आमदनी को कम से कम एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक तक बढ़ाना है ताकि इन परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।

19 विभागों तथा बैंकों ने मेले में लगाई स्टॉल :


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सिरसा खंड के लिए आयोजित मेला में 19 विभागों ने स्टॉल लगाई तथा विभिन्न बैंकों ने भी मेले में स्टॉल लगाई। मेला परिसर में ग्रामीण आजीविका मिशन, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, एनआईसी, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, शहरी आजीविका मिशन, बागवानी विभाग, एमएसएमई, कौशल विकास मिशन, पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, जिला रेडक्रास, महिला विकास निगम, डिजिटल इंडिया, रोजगार विभाग, बाल कल्याण परिषद, मनरेगा, मत्स्य विभाग तथा कौशल रोजगार निगम द्वारा स्टॉल लगाई गई।