IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व वर्ष की भांति पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान तथा युवा भारत के सहयोग से पंचकूला प्रशासन द्वारा लगभग 6 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है l

पंचकूला जून 19:

For Detailed News-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व वर्ष की भांति पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान तथा युवा भारत के सहयोग से पंचकूला प्रशासन द्वारा लगभग 6 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है l पिछले वर्ष कोरोनावायरस से फिजिकली रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं मनाया गया था परंतु इसे ऑनलाइन मनाया गया था l


इस वर्ष हरियाणा सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए फैसला लिया है कि हरियाणा राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 1100 जगह मनाया जाए और प्रत्येक जिला में 50 जगह पर अधिकतम 50 व्यक्तियों के साथ मनाया जाएगा l

https://propertyliquid.com


इन्हीं आदेशों के अंतर्गत पंचकूला प्रशासन द्वारा भी जिला में 50 जगह पर अधिकतम संख्या 50 रखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पंचकूला शहर पिंजोर रायपुर रानी बरवाला तथा इन गांव के साथ लगती सभी व्यायामशाला तथा स्कूलों में तथा शहर के सेक्टर के पार्कों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस श्री प्रेमचंद आहूजा मंडल प्रभारी पतंजलि के नेतृत्व में पतंजलि, भारत स्वाभिमान, युवा तथा महिला पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा संचालन किया जाएगाl सभी स्थानों पर कम से कम दो योग शिक्षक प्रशासन को उपलब्ध करवाए हैं l प्रशासन द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जून से 20 जून तक विभिन्न स्थानों पर सुबह 7:00 से 7:45 तक रखा है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं क्योंकि कोरोनावायरस में जनता को समझ में आ गया है कि योग से ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है और बिना बीमारी के निर्वाह किया जा सकता है l विश्व भर के लगभग 200 देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला पंचकूला में इन्हीं 50 जगह पर मनाया जाएगा जिसकी पंचकूला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा चुकी हैl