Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अंडर-19 नेशनल बैडमिंटन में देविका ने जीता स्वर्ण।

For Detailed

पंचकूला, 24 दिसंबर। उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित अंडर-19 जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की खिलाड़ी देविका सिहाग ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। यह जानकारी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने दी। सिंघानिया ने बताया कि देविका सिहाग ने गर्ल्स सिंगल्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं बॉयज सिंगल्स में मनराज सिंह ने रजत पदक जीता। गर्ल्स सिंगल्स में अनमोल खरब ने कांस्य पदक जीता। अंडर -19 जूनियर नेशनल बॉयज डबल्स में रणदीप सिंह और सनी नेहरा की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान व मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेंद्र सिंह (सेवानिवृत आईएएस) ने इस जीत पर खुशी जताते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

s://propertyliquid.com