*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा सिरमौर के उपायुक्त श्री राम गौतम ने की बैठक

-सिरमौर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर-

पड़ोसी राजय हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा पंचकूला के साथ लगते हिमाचल के सिरमौर जिला के उपायुक्त श्री राम गौतम ने बैठक कर चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।


इस अवसर पर पंचकूला के पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह तथा सिरमौर के पुलिस अधीक्षक श्री ओमपति जमवाल भी उपस्थित थे।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इसी वर्ष हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव करवाए जाने हैं और इस संबंध में शीघ्र ही भारत निर्वाचन आयोग की टीम हिमाचल प्रदेश का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की कुछ सीमा पंचकूला जिला के कालका और मोरनी क्षेत्रों के साथ लगती है और चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनो जिलों का आपसी सामंजस्य स्थापित होना अति आवश्यक है।


सिरमौर के उपायुक्त श्री राम गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं और इसी कड़ी में आज यह बैठक आयोजित की गई है।


बैठक में चुनावों के दौरान दोनो जिलों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला प्रशासन की ओर से एसडीएम पंचकूला तथा एसडीएम कालका को अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसी प्रकार एसीपी पंचकूला व एसीपी कालका को कानून व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी उनके संबंधित क्षेत्र के लिए नियुक्त किया जाएगा।


इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, डीईटीसी सेल टैक्स संजीव राठी, डीईटीसी एक्साईज प्रदीप यादव, एईटीओ प्रवीन कपिल, एक्साईज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार तथा  श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/