पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हिमवीर वाइव्‍स वेलफेयर एसोसिएशन ने कैरियर एवं शिक्षा पर प्रेरणात्‍मक व्‍याख्‍यान किया आयोजित

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जनवरी- हिमवीर वाइव्‍स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा )आई.टी.बी.पी. द्वारा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के बच्‍चों और माता पिता के लिए कैरियर एवं शिक्षा पर प्रेरणात्‍मक व्‍याख्‍यान आयोजित किया गया जिसे श्रीमती ईशा दुहन आई.ए.एस. ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया ।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर 10वीं से 12वीं के छात्रों के साथ व्‍याख्‍यान तथा बात–चीत की गई। इस व्याख्यान में सभी स्‍थानों से आई.टी.बी.पी. के बच्‍चों और अभिवावकों ने भाग लिया । इसके अलावा उंचाई वाली चौकियों को भी सेटेलाइट चैनलों से जोड़ा गया। ( हावा )की चेयरपर्सन ने ईशा दुहन के माता पिता श्रीमती सन्‍तोष दुहन, श्री ईश्‍वर सिंह दुहन,आई.जी., बी.टी.सी. आई.टी.बी.पी.भानू पंचकुला का अभिनन्‍दन किया ।
ईशा दुहन 2014 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी है और वर्तमान में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष के रूप में तैनात है।