IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव रत्तेवाली में लगभग 2 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों किया उदघाटन व शिलान्यास किया

– पंचकूला शहर के बराबर ही होगा ग्रामीण क्षेत्र का विकास-विधानसभा अध्यक्ष

पंचकूला, 10 दिसंबर- पंचकूला के गांव रत्तेवाली में हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 2 करोड़ 14 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 57 लाख रुपये की राशि से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय भवन, स्कूल के पास आंगनवाॅडी पांच शैड, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से जोहड़ के साथ-साथ खाली जगह में पेवर ब्लाॅक टाईलस के कार्य का शिलान्यास, उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पेवर ब्लाॅक टाईलस व अधूरे पड़े रास्ते का शिलान्यास किया।


उन्होंने लगभग 1 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि के गली का कार्य और पेवर ब्लाॅक का कार्य का उद्घाटन, जोहड़ की चारदीवारी, सामुदायिक भवन का, शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन, व्यायमशाला कम पार्क, हाॅल, सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया।


 अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व सरकारों ने अपने सीमित क्षेत्र का ही विकास किया। जिला पंचकूला विकास में इसलिये पिछड़ गया। पूर्व डिप्टी सीएम ने भी पंचकूला को पेरिस बनाने का लोगों को सपना दिखाया था, परंतु जनता ने उन्हें इस इलाके से 4 बार चुनाव जितवाया, फिर भी पंचकूला के विकास में उन्होंने कुछ खास काम नहीं किया। हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने पंचकूला जिला पर 4 हजार करोड़ के विकास कार्य किये है। आज पंचकूला हरियाणा का सबसे पहला जिला है, जहां पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से की जाती है। उन्होंने कहा कि मैट्रापोलिटन सिटी की घोषणा होने के बाद, अब पंचकूला के विकास में नये आयाम जुड़ जायेंगे।


पंचकूला महानगर की घोषणा होने के बाद बड़े-बड़े उद्योगपति पंचकूला में अपने बड़े-बड़े उद्योग लगाने में रूचि लेने लगे है। अब वो दिन दूर नहीं है, जब पंचकूला में रोजगार की गंगा बहेगी और यहां के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।  उन्होंने जिला के लोगों को विश्वास दिलाया कि जितना विकास पंचकूला शहर का होगा, उतना ही विकास पंचकूला के गांवों का समान रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फेशंन डिजाईनिंग (निफ्ट) के खुलने से हजारों लड़के लड़कियां यहां से पढ़कर अपने केरियर की शुरूआत करेंगे। पूरे भारत में 16 निफ्ट खुले है और 17वां पंचकूला जिले में खुलना हम सबके लिये गर्व की बात है।


उन्होंने कहा कि एमडीसी में आयुष का एम्स बनने जा रहा है, जिसके बनने से आयुर्वेंदिक तरीके से लोग अपनी बीमारियों का इलाज करवा सकेंगे। जल्दी ही बरवाला डवैल्पमेंट प्लान आने वाला है, इससे इस क्षेत्र के लोगों की तकदीर और तस्वीर बदल जायेगी। बड़े-बड़े उद्योग और बड़े-बड़े बिल्डर के लगने और आने वाले समय में लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी जमीनों के रेट भी कई गुणा बढ़ जायेंगे।  
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विकास पुरूष के नाम  से जाने जाते है। उन्होंने पंचकूला का जिस जनून से विकास किया है, वो अपने आप में काबिले तारीफ है। आज पंचकूला के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में 40 प्रतिशत बढोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण है कि पंचकूला के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व अच्छे अध्यापकों की मौजूदगी है। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव के लोगों के दर्द और जरूरत को महसूस किया है और उसके अनुरूप ही विकास कार्यों और उनकी सेवा में तन मन धन से लगे है।


इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर)के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर बीजेपी पूर्व जिला दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, रत्तेवाली के सरपंच रेकीराम, जिला पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देसराज पोसवाल, नगर निगम के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुशील सिंगला, मनोनित पार्षद सतबीर चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।