उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा विधानसभा सचिवालय में बुधवार को विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और उपाध्‍यक्ष श्री रणबीर गंगवा को मास्‍क भेंट करते हरियाणा कौशल विकास मिशन के निदेशक राज नेहरू।

पचंकूला़, 15 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की ओर से जारी कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा कौशल विकास मिशन ने भी साथ दिया है। मिशन के निदेशक एवं श्री विश्‍वकर्मा स्‍किल यूनिवर्सिटी के कुलपति राज नेहरू ने बुधवार को विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता को दो हजार मास्‍क भेंट किए। ये मास्‍क विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों और उनके परिजनों की कोविड से रक्षा करेंगे।

For Detailed News-

इस मौके पर राज नेहरू ने बताया कि श्री विश्‍वकर्मा स्‍किल यूनिवर्सिटी और हरियाणा कौशल विकास मिशन ने सरकार द्वारा निर्धारित पैरामीटर्स को ध्‍यान में रखते हुए ये मास्‍क तैयार करवाए हैं। मिशन और विश्‍वविद्यालय की ओर से प्रदेश भर में इस प्रकार के 20 लाख मास्‍क का वितरण किया गया है।

https://propertyliquid.com/

इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और स्‍किल यूनिवर्सिटी के कुलपति राज नेहरू के बीच युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। राज नेहरू ने बताया कि कौशल विकास केंद्रों का काम प्रभावशाली हो, इसके लिए सरकार की ओर से बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने कहा कि सरकारी अनुदान से निजी क्षेत्र में रहे विकास केंद्रों पर धांधली की जानकारी मिलती है। इस प्रकार के केंद्रों पर सख्‍त कार्रवाई की जानी चाहिए।

राज नेहरू ने बताया कि कौशल विकास केंद्रों में फर्जीवाड़ा बंद करने के लिए उन्‍हें सरकारी परिसरों में स्थापित किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि मिशन की ओर से भविष्‍य में उन्‍हीं स्‍थानों पर कौशल विकास केंद्र स्‍थापित होंगे जहां सरकारी भवन में कक्षा और आवास की व्‍यवस्‍था होगी। इस मौके पर विधानसभा उपाध्‍यक्ष रणबीर गंगवा भी उपस्‍थित रहे।

Watch This Video Till End….