*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 15 और सेक्टर 25 के पार्क में किया पौधारोपण.

6 जून, पंचकूला.

For Detailed News-

भगवान परशुराम मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में की शिरकत.

रविवार को पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने 3 कार्यक्रमों में शिरकत की. श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने सबसे पहले सेक्टर 12 A स्थित भगवान परशुराम मंदिर में ब्लड डोनेशन कैंप में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया. वहीं शनिवार को 100 एकड़ जमीन पर “ऑक्सी वन” का नायाब तोहफा देने के बाद श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने भाजपा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित दो पौधारोपण कार्यक्रमों में शिरकत की और पौधारोपण किया.


श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिले में रक्त की आवश्यकता वाले मरीजों को भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े ऐसे में सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने लोगों से अपील की कि सभी लोग रक्त दान करें जोकि एक नेक काम है.
वही रक्तदान शिविर में शिरकत करने के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित एक पार्क में शिरकत की और पार्क में स्वर्गीय राज भाटिया की याद में पौधारोपण किया. श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि श्री राज भाटिया भाजपा पंजाब कार्यालय के प्रमुख थे. वही इस पौधारोपण के दौरान श्री ज्ञान चंद गुप्ता के साथ स्वर्गीय राज भाटिया के परिवार के सदस्य, वार्ड पार्षद जय कौशिक और पार्क एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे. वही इस दौरान पार्क एसोसिएशन के लोगों ने जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल और पार्षद जय कौशिक की उपस्थिति में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी से मुलाकात की और अपनी मांग श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी के समक्ष रखी. पार्क एसोसिएशन के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता से मांग की कि पंचकूला के सभी पार्को के उत्थान व बेहतर रखरखाव के लिए क्यों नहीं पंचकूला में सभी पार्कों का एक कंपटीशन आयोजित किया जाए. वहीं इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वे पार्क एसोसिएशन की इस मांग पर विचार करेंगे. इस दौरान श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मौके पर पंचकूला नगर निगम के मेयर श्री कुलभूषण गोयल से भी कहा कि वे जल्द इस पर विचार करें और इस विषय पर उन्हें अपनी राय दें ताकि जल्द से जल्द पार्क एसोसिएशन की मांग पर निर्णय लिया जा सके. वही इसके साथ ही ज्ञान चंद गुप्ता ने यह भी कहा कि जो भी पार्क प्रथम आएगा उसे इनाम में 1 लाख रुपए दिए जाएंगे, दूसरे स्थान पर आने वाले पार्क को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे और तीसरे स्थान पर आने वाले पार्क को 30 हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे.

https://propertyliquid.com


वही पंचकूला के सेक्टर 15 में पौधारोपण करने के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला के सेक्टर 25 में पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय रविंद्र सहगल के परिवार के साथ मिलकर रविंदर सहगल की याद में पौधारोपण किया. श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय रविंद्र सहगल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष थे जोकि भाजपा के एक वरिष्ठ व कर्मठ नेता भी थे.

इस दौरान कार्यक्रम में मेयर श्री कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री रविंद्र राणा, परमजीत कौर, पार्षद जय कौशिक, पार्षद नरेंद्र लबाना, राजेंद्र नौनिवाल, एसपी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, मंडल सह मीडिया प्रभारी जसबीर गोयत व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.