*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव टिब्बी का किया दौरा

श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से हुए नुकसान की सहायता के रूप में एक लाख रूपये की राशि देने की करी घोषणा
श्री गुप्ता ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को साइड पैवर ब्लाक, स्टोन पिचिंग तुरंत लगवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज जिले के गांव टिब्बी का दौरा किया और बारिश से पशुओं के बाडे के ढह जाने का जायजा लिया। पशुओं के बाडे के ढहने से तीन भैंस, एक बैल, दो कटडी की मौत हो गई और एक गांय की हादसे में टांगे कट गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे पर श्री गुप्ता ने संवेदना प्रकट की।
श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से अवतार सिंह व रामकुमार को सहायता के रूप में एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा तथा ग्रामीण मौजूद थे।े
श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घडी में सरकार आप लोगो के साथ खडी है और दुख के इस पल में सरकार व प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बंुगा में बंुगा डैम का निरिक्षण किया और बंुगा डैम से पानी बहने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होने कहा कि वे ग्रामीणों की बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा की घडी में किए गए साहसिक प्रयास की सराहना करते हैं। ग्रामीणों की सूझबुझ और उनकी एकता से बांध का पानी गांव के रिहायशी इलाकों में नही घुस सका और बडा हादसा होने से टल गया।
श्री गुप्ता ने सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल को नदी की दीवार को उंचा करने और रास्ते के दोनो साइड पैवर ब्लाक, स्टोन पिचिंग लगवाने व उसका अस्टीमेट तुरंत तैयार कर कार्य करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा बारिश के पानी से हुए नुकसान के लिए मदद की गुहार लगाई। श्री गुप्ता ने सरकार व प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को हरसंभव सहायता जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर गांव के सरपंच कविता चैधरी, कार्यकर्ता सतबीर चैधरी, जसविंद्र सिंह, शिक्षा, उषा तथा सिंचाई विभाग के जेई और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/