IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने तेजस्वनी शर्मा के  अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और दिया आशीर्वाद

श्री गुप्ता ने बेटी के द्वारा गाया गया भजन रमजा धुन में श्री राम की सुना और प्रशंसा की

For Detailed

पंचकूला, 6 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज सैक्टर 6  स्थित तेजस्वनी शर्मा  दिमागी रूप से दिव्यांग बेटी के घर जाकर उसके द्वारा गाया गया भजन रमजा धुन में श्री राम की सुना और तेजस्वनी को आशीर्वाद दिया व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।


श्री गुप्ता ने तेजस्वनी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ काफी समय व्यतीत किया और उसके द्वारा कई गाए हुए भजनों को ध्यानपूर्वक सुना व उन भजनों की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री गुप्ता ने इस अवसर पर उसके पिता सुनील शर्मा व माता हर्ष शर्मा से तेजस्वनी के बारें में विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभुषण गोयल भी उपस्थित थे।


उन्होने कहा कि हर बच्चे में भगवान कोई न कोई टैलेंट जरूर देता है। तेजस्वनी को परमात्त्मा ने मल्टी टैलेंट बख्शा है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं उसकी आवाज पूरे देश में गूंजे और वो पूरे देश में प्रसिद्वि प्राप्त करे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल पर जनसंपर्क अभियान का भी शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान चलाया। आज बेटियां दुनिया में खेलों व अन्य क्षेत्रों में मैडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर रही है। उनहोने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व के बदौलत दुनिया भर में भारत की साख बढी है। भारत के युवा किसी भी देश में कार्य करते हों वो गर्व के साथ कहते हैं कि हम भारत के रहने वाले है। आज भारत 85 प्रतिशत मोबाईल का अपने ही देश में निर्माण कर रहा है और बडे बडे हथियार और हेल्किापटर का निर्माण भी भारत की धरती पर किया जा रहा है।


उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कठोर फैसला लेते हुए कश्मीर से धारा 370 एक झटके में खत्म करने का काम किया है।  आज कश्मीर में एक भी पत्थरबाज ढूंढने पर भी नही मिलता है और कश्मीर की जनता अमन चैन से रह रही है।


उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड से गरीब लोगों को पांच लाख तक का मुफत ईलाज मिल रहा है। देश में बेहतरीन सडकें बनने से कनेक्टिविटी बढी है और भारत की अर्थव्यस्था को मजबूती मिली है। आज पूरी दूनिया भारत की और देख रही है। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि ेवो दिन दूर नही जब आने वाला समय भारत का होगा और भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभुषण गोयल, जिला महामंत्री परमजीत कौर, स्थानीय पाषर्द सुरेश वर्मा, रोशन लाल,सुदेश अग्रवाल, तेजस्वनी के परिवार के सदस्य  सुमित, रोजी, सुरेश , नीरजा, जगदीप अत्री, दीपक शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/