IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सेंट सोल्जर स्कूल में 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने स्कूल में बच्चों के क्रिकेट के समान के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

– शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अहम स्थान-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 16 के सेंट सोल्जर स्कूल में 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों के क्रिकेट के समान के लिए श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर अपने बचपन के अनुभव सांझा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे भी बचपन में क्रिकेट के काफी शौकीन थे और उन्हें भी 1968 में क्रिकेट टीम में बाॅलर के तौर पर खेलने का मौका मिला। बचपन में वे सारा दिन क्रिकेट खेलते रहते थे। इसी कारण से उनके घर वाले उन्हें बहुत डांटते थे। आज क्रिकेट सारी दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला लोगों का पसंदीदा खेल बन चुका है। आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अहम स्थान है। देश के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर ढेरों मेडल लाकर देश के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।


आज हरियाणा की बेटियां भी मेडल लाने में पीछे नहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और बेटी को खेल खिलाओ का नारा बड़ी तेजी से आगे बढ रहा है। हरियाणा की कई बेटियों जिनमें साक्षी, गीता फौगाट, बबीता फौगाट ने विश्व स्तर पर मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति बनाई है, जिसके अनुसार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ की राशि के साथ-साथ नौकरियां भी दी जाती हैं।


उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों से अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से जिला में बेडमिंटन की अंडर-17 और अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और ट्रस्ट द्वारा जिला में कबड्डी, कुश्ती, साईक्लोथाॅन, मैराथन व अन्य खेलों का भी ग्रामीण इलाकों में समय-समय पर आयोजन करवाया जाता रहा है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्राफी विनर द गुरूकुल सेक्टर 20 और रतर अप सतलुज स्कूल की टीमों के साथ-साथ मैन आॅफ द मैच, बैस्ट बैटसमैन, बैस्ट बाॅलर, बैस्ट विकेट कीपर, मैन आॅफ द सीरीज़, बैस्ट फील्डर, विजेता टीम व रनर अप टीमों को ट्राॅफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, स्कूल के चेयरमैन सीएस राणा व उनकी धमपत्नी हरजीत राणा, स्कूल के प्रिंसीपल रंजन झा, स्कूल की खजांची श्रीमती जगपाल, वाईस प्रिंसीपल प्रतिभा, प्रबंधक मीरा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/