IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

– मेन हाईवे से गांव बिल्ला तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर गांववासियों ने किया विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद

-राईस मिलर्ज़ एसोसीएशन की समस्याओं के लिए किया जाएगा कमेटी का गठन, स्थानीय लोगों को किया जाएगा शामिल

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 स्थित अपने निवास पर आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतम समस्याओं का दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर ही निपटान किया।


इस अवसर पर मेन हाईवे से गांव बिल्ला तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने के लिए मंडल अध्यक्ष गौतम राणा की अध्यक्षता में लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से आवाजाई में सुगमता होगी तथा गांववासियों की मेन हाईवे तक पहुंचने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा सेक्टर 26 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके द्वारा स्कूल के लिए दी गई 25 लाख रूपए की राशि के लिए धन्यवाद किया।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष गांव कोट निवासी बुजुर्ग महिला कुसुम ने बिजली के  बढ़े हुए बिल की समस्या रखी जिस पर श्री गुप्ता ने गहन रूचि लेकर महिला की समस्या को सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का संबंधित अधिकारी के माध्यम से निपटान करवाया जाएगा।


जनता दरबार में गांव किशनगढ़ निवासी महिलाओं ने बड़ी संख्या में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने बताया गांव किशनगढ के राजकीय विद्यालय में पाँचवी कक्षा तक अध्यापक हैं परंतु 6वीं से 8वीं तक अध्यापकों की कमी है।  इस पर श्री गुप्ता ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि जल्द ही विद्यालय में अध्यापकों की व्यवस्था की जाएगी ।


गांव जसवंतगढ़ के निवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष को सड़क पर पानी इकट्ठा होने  की समस्या से अवगत करवाया जिस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।


जनता दरबार में सेक्टर 16 निवासी महिला ने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी कि उसके भतीजे के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई जिसपर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने उन्हें अवगत करवाया कि इस मामले में 3 लोगों को गिरफतार किया गया था जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करवाई जाए। श्री गुप्ता ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिलाया कि उनकी शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करवाई जाएगी तथा दोषियों को सजा भी मिलेगी।


इस अवसर पर पंचकूला राईस मिलर्ज़ एसोसीएशन के प्रतिनिधियों ने श्री गुप्ता से अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की और उन्हें मंडी में आने वाली परेशानियों से अगवत करवाया। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें स्थानीय राईस मिलर्ज़  को भी शामिल किया जाएगा ताकि इस दिशा में सेलर्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


जनता दरबार में श्री गुप्ता के समक्ष लभगग 200 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा तथा काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/