*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*हरियाणा योग आयोग ने सार्थक विद्यालय सेक्टर- 12ए, पंचकूला के नौवीं से बाहरवीं तक के योगाभ्यास करने वाले विद्यार्थियों का किया* *आंकलन* 

*-योगाभ्यास करने वाले बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक बेहतर एवं सकारात्मक*

For Detailed News


पंचकूला, 25 मार्च-  हरियाणा योग आयोग द्वारा गत वर्ष अक्टूबर से दिसंबर माह तक सार्थक विद्यालय, सेक्टर-12ए, पंचकूला के नौवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों को लेकर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया गया, जिसमें योगाभ्यासों का बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव का आंकलन किया गया और विधिवत प्रशिक्षण एवं गहन अध्यन्न के उपरांत  पाया गया कि दैनिक रूप से योगाभ्यास करने वाले बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक बेहतर एवं सकारात्मक है। यह शोध कार्य हरियाणा योग आयोग में माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्य की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ सरस ज्योति के साथ योग प्रशिक्षक जसप्रीत कौर एवं प्रियंका द्वारा इस शोध कार्य को संचालित किया गया एवं विश्लेषण के पश्चात विश्व स्तरीय जर्नल में प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा योग आयोग द्वारा डिसलिपिडेमिया पर शोध कर विश्लेषण पश्चात विश्व स्तरीय जर्नल में प्रकाशन हेतु भेजा जा चुका है एवं पीजीआई चंडीगढ़ के साथ मिलकर जेल में कैदियों के ऊपर शोध कार्य संचालित किया जा रहा है।इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बच्चों को योग करने एवं करवाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद भगत सिंह से शिक्षा लेकर सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपने समय एवं संकल्प की ऊर्जा लगाने का आवाहन किया। हरियाणा योग आयोग द्वारा इस रिसर्च प्रोजेक्ट में भागीदार सभी विद्यार्थियों तथा विद्यालय के नोडल अधिकारी श्री अरविन्द तोमर को धन्यवाद एवं सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, टी-शर्ट्स एवं योग मैट प्रेषित किये गए।

https://propertyliquid.com/


विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अंत में ’करो योग, रहो निरोग’ का नारा लगाकर सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, सार्थक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन गुप्ता, नोडल अधिकारी श्री अरविन्द तोमर, श्री भीम सिंह, श्रीमति वीना व हरियाणा योग आयोग से जसप्रीत कौर, प्रियंका, कपिल शर्मा उपस्थित रहे।