बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

हरियाणा नगर व ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह ने किया 34वें स्प्रिंग फेस्टिवल-2022 का किया विधिवत शुभारंभ

-मेले में प्रतिभागिता के लिए आई 1800 एंट्रीयां

For Detailed News

पंचकूला, 12 मार्च- हरियाणा नगर व ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) पचंकूला द्वारा सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 34वें स्प्रिंग फेस्टिवल-2022 का दीप प्रज्जवलित कर व रिबन काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी और एचएसवीपी के प्रशासक जगदीश शर्मा भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के लंबे समय के बाद कोई उत्सव एचएसवीपी द्वारा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में लगभग 1800 स्कूल, संस्थान और अन्य संस्थाओं की एंट्रीयां आई हैं। इसके अलावा इसके अलावा स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल के दौरान स्कूली बच्चों का हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि यह उत्सव बसंत ऋतु के आगमन के स्वागत का उत्सव है और पंचकूला के लोगों और बच्चों में इस उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के साथ-साथ हम ग्रीषम ऋतु का भी स्वागत बड़े उत्साह के साथ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी कैक्टस गार्डन जहां हम बैठे हैं ये एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन माना जाता हैं और इसमें कैक्टस की लगभग 3500 किस्में हैं। उन्होंने कहा कि यह गार्डन एक ऐतिहासिक गार्डन है। इसके उपरांत उन्होंने श्री शिव कावड़ महासंघ एवं जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौसलाफजाई की।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि उत्सव के दौरान गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्थ बेबी शो आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कल 13 मार्च को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल अब समाप्त हो गया है, पंचकूलावासियों का उत्साह देखते हुए एचएसवीपी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के समारोह का आयोजन होता रहेगा ताकि कोरोना के उस बुरे काल को खुशी के उत्सव के रूप में बदला जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधू, मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, एन.के. पायल, अमित राठी और एचएसवीपी के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।