*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने रैप-मैस्काॅट लोहारू नेहर परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने आज स्थानीय रेड बिशप में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित रैप-मैस्काॅट लोहारू नेहर परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण 23 मार्च तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोहारू नहर के आधुनिकरण की रूप-रेखा तैयार करना व धरातलीय स्थिति का निरीक्षण करके मुल्यांकन करना है। इसमें सिंचाई विभाग के डॉ० सतबीर सिंह कादियान प्रमुख अभियंता, श्री पी. दोरजे ग्यामबा मुख्य अभियंता (पीओएमआईओ, सेंट्रल वाटर कमीशन-नई दिल्ली), श्री बिजेंद्र सिंह नारा मुख्य अभियंता तथा श्री हरमेल सिंह, प्रमुख अभियंता एवं सलाहकार सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक के टीम लीडर श्री डेनियल रीनॉल्ट भी उपस्थित रहे।  
श्रीमति केशनी आनन्द अरोड़ा ने पानी की बढती हुई समस्या के बारे में बताया तथा हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दी। एशियन डेवलपमेंट बैंक के टीम लीडर श्री डेनियल रीनॉल्ट ने सिंचाई आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए समर्थन का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com/