*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग गौशालाओं का निरीक्षण करते हए।

For Detailed News-

पंचकूला 24 सितम्बर- जिला पंचकूला की अनेकों गौशालाओं का दौरा करते हुए हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि ग्रामीण आंचल में छोटी-छोटी गौशाला स्थापित करने की आवश्यकता है। ताकि बेसहारा गोवंश को इन ग्रामीण गौ सेवा केंद्रों में स्थापित किया जा सके। बुधवार को जिला पंचकूला की महर्षि बावरा गौ सदन संस्थान विराटनगर, श्री कामधेनू गौशाला पिंजौर, श्री गोपाल गौशाला रामनगर खोली, श्री श्याम गौशाला सेवा समिति मंडल मंडावाला, माता उमा रानी कंसल सेवा सदन गरीडा, पिंजोर, श्री राधे श्याम गौशाला कालका आदि गौशालाओं का निरीक्षण किया। इससे पूर्व वह नगर निगम गौशाला सुखदर्शन पुर, सरस्वती गोधाम रायपुर रानी, श्री गोविंद गौशाला रीहोड का भी दौरा कर चुके हैं। इन गौशालाओं में गोवंश के रखरखाव, चारा पानी, नस्ल सुधार, गो उत्पाद आदि का मुआयना किया। इस अवसर पर आयोग के सचिव डॉक्टर कल्याण सिंह भी विशेष रूप से उनके साथ रहे। गौशालाओं का दौरा करते हुए चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहां की शीघ्र ही पंचकूला की सड़कें बेसहारा गोवंश से मुक्त हो जाएंगी और उन्हें गौशालाओं में व्यवस्थित रूप से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य अनुसार कम से कम 1रुपया हर रोज गाय माता के लिए निकालना चाहिए। जब भी समय लगे इस निकाले गए पैसों से गोचारा आदि लेकर अपने बच्चों के साथ गौशालाओं में गाय माता को खिलाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी का भी गाय माता के साथ सीधा जुड़ाव हो सके। श्रवण गर्ग ने कहा कि जो लोग जगह की कमी या अन्य कारणों से घरों में गाय नहीं पाल सकते हैं, वह गौशालाओं में गाय गोद लेकर उसकी पालना करें। हरियाणा गौ सेवा आयोग का चेयरमैन बनने पर पहली बार श्रवण कुमार गर्ग के गौशालाओं में पहुंचने पर गौशाला सेवा समितियों द्वारा जोरदार अभिनंदन भी किया गया।

https://propertyliquid.com