*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कालका के काली माता मंदिर में महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

श्री यादव ने गुरूद्वारा सहिब कालका में माथा टेक प्रदेशवासियों की खुशहाली की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने आज चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर कालका के काली माता मंदिर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया।

call 9914976044


श्री यादव ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


इसके उपरांत श्री ओमप्रकाश यादव ने कालका के गुरूद्वारा सहिब में माथा टेक प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उनके साथ पंजाब सरकार के पूर्व सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डाक्टर राजीव सजल और कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा भी मौजूद थी।

https://propertyliquid.com