World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ने गांव सुखदर्शनपुर में राधा-कृष्ण के मंदिर व हाल का विधिवत भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

-श्री गुप्ता ने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि मंदिर के निर्माण के लिये गौशाला ट्रस्ट को देने की करी घोषणा

-पंचकूलावासियों को मकर संक्रांति पर्व की दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव सुखदर्शनपुर में लगभग 3.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राधा-कृष्ण के भव्य मंदिर व हाल का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि मंदिर के निर्माण के लिये गौशाला ट्रस्ट को देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल व आरएसएस के वरिष्ठ संघ प्रचारक प्रेम जी गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि गाय को हम माता मानते है। गउ माता की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है। हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कोई भी गौमाता सड़क पर ना घूमे। इसलिये नगर निगम इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है, शहर की सड़को पर घूमने वाली व घायल गउओं को पंचकूला की गौशालाओं में लाकर उनकी सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि गाय माता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास है। प्राचीन संस्कृति और सभ्यता इसके अलावा हमारे हिंदू संस्कार है जो हम गाय माता की सेवा करने के साथ साथ उनकी पूजा भी करते है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी की पंचकूला पर विशेष कृप्या है। उन्होंने माता मनसा देवी व नाडा साहिब गुरुद्वारो में विकास कार्यों के लिये 50 करोड़ रुपये की राशि दी थी। उन्होंने कहा कि आज उन्हीं का यशस्वी नेतृत्व है जो जी-20 देशोें का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व कर रहे है। वो दिन दूर नहीं की भारत दुनिया का लीडर बनकर उभरेगा। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पिछले आठ सालों में पंचकूला के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। जिला पंचकूला में 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किये गये है और उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी पंचकूला के विकास के लिये धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे पास इस मंदिर के भव्य निर्माण के लिये दानी सज्जनों की कोई कमी नहीं है। वे सभी दानी सज्जनों, जिन्होंने गौशाला और मंदिर के निर्माण के लिये दान दिया है, उन सभी का धन्यवाद करते है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा भेंट किये गये कंबल गौशाला स्टाफ व जरूरतमंद लोगों में बांटे।


इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, गौशाला के चेयरमैन कैलाश गुप्ता व प्रधान तेजपाल गुप्ता, अशोक जिंदल, गार्गी जिंदल, अमित, संजय सिंगला, वरिष्ठ संघ प्रचारक ब्रिज लाल, रमाकांत भारद्वाज, वरिष्ठ बीजेपी नेता श्यामलाल बंसल, वीरेंद्र गर्ग, स्थानीय पार्षद सुखबीर चैधरी, वरिष्ठ पत्रकार सतनायराण गुप्ता, सुरेंद्र गोयल तथा गौशाला के अन्य ट्रस्टी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com