*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेेंसिग के माध्यम से आयोजित बैठक में भाग लेते अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, साथ में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा व अन्य अधिकारी।

पंचकूला, 22 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेेंसिग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्त,  पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त के साथ कोविड-19, फसल खरीद तथा जल शक्ति अभियान की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी जिला अस्पतालों में निर्बाध तरीके से आॅक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था करें ताकि किसी भी अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी न रहे।
बैठक के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की उपलब्धता है तथा लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों को लेकर स्थिति नियंत्रण में है तथा प्रतिदिन 2000 से 2500 के बीच सैंपलिंग की जा रही है।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में अतिरिक्त  बैड की व्यवस्था की गई है और आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या को और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में प्राईवेट अस्पतालों को निर्देश जारी किये है कि वे 50 प्रतिशत बैडस सिविल सर्जन पंचकूला व जिला प्रशासन की ओर से रैफर किये गये कोविड मरीजों के लिये आरक्षित रखेंगे। उन्होंने बताया कि सभी इंसीडेंट कमांडर्स को अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड को लेकर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये गये है।


मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला में 45 हजार मीट्रिक टन के लक्ष्य की तुलना में अब तक 39 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई हैं। उन्होंने बताया कि मंडियों में उठान समय पर हो रहा है और 68 प्रतिशत गेहूं का उठान अब तक हो चुका है। इसके अलावा किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है। किसी भी समस्या से निपटने के लिये मार्केंट कमेटी के सचिवों को उचित दिशा निर्देश दिये गये है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जो भी लक्ष्य जिला को दिये जायेंगे उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, नगर निगम आयुक्त श्री आर.के. सिंह, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन पंचकूला जसजीत कौर तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।