*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (एचटैट) निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से हुई संपन्न

-दोनों दिन कुल 3052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में लिया भाग
-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 4               पंचकूला में 3 और 4 दिसंबर को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (एचटैट) में कुल 3052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबंधों के परिणामस्वरूप परीक्षा निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने पंचकूला में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा एक अहम परीक्षा है और जिला प्रशासन का उद्देश्य परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा लेवल-3 पीजीटी लेक्चरार परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर शनिवार को सांय 3 बजे से 5.30 बजे तक किया, जिसमें 1047 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा 4 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 1480 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जबकि लेवल-1 प्राईमरी अध्यापक की परीक्षा सायं 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 525 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी।


उपायुक्त ने बताया कि एचटैट परीक्षा के लिए पंचकूला में 6 सेंटर बनाए गए थे, जिनमें  डीसी माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7, हंसराज पंब्लिक स्कूल सेक्टर-6, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सेक्टर-1, एमआरए माॅर्डन स्कूल सेक्टर-7, न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए फलाईंग स्कवेड आफिसर/डियूटी मैजिस्ट्रेट के अलावा पेपर डिस्ट्रियूबर स्टेशन आॅफिसर व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए थे।

ps://propertyliquid.com