*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

स्वच्छता रैंकिंग के मामले में पंचकूला जल्द ही टॉप 10 में बनाएगा जगह

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला शहर स्वच्छता रैंकिंग में देश में पहले 10 स्थानों पर आए इसके लिए सभी द्वारा मिलकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह स्थान जल्द ही प्राप्त होगा।


  श्री गुप्ता आज यहां सात सरोकार को लेकर आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल तथा उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी भी उपस्थ्ति थी।


  उन्होंने कहा कि गत 2 वर्ष पहले हमने पंचकूला को सुंदर बनाने के लिए 7 संकल्प कार्यक्रम की शुरूआत की थी। यह मेरा नहीं बल्कि पंचकूला वासियों के 7 सरोकार हैं जिनका उद्देश्य पंचकूला को स्वच्छ सुंदर और हरा भरा बनाना है।


  दो सालों से यह अभियान लगातार चल रहा है जिसमें प्रशासन व आमजन का लगातार सहयोग मिल रहा है। टाइमली मीटिंग इसको लेकर आयोजित की जा रही है। इन सरोकारों की निगरानी के लिए 7 नोडल ऑफिसर भी तय किए गए हैं और लगातार रिव्यू करने के लिए बैठक आयोजित की जाती है। आज की बैठक में पिछली बैठक से लेकर आज तक की प्रोग्रेस दी गई है उसका रिव्यू किया गया है। आज की बैठक में एनजीओ व आरडब्ल्यूए ने बेहतरीन सुझाव दिए हैं और इस अभियान में शामिल होने के लिए भी अपनी इच्छा जाहिर की है। बहुत ही संस्थाएं बहुत अच्छा काम कर रही है और उनके सहयोग व सुझाव को लेकर हम काम करेंगे ताकि 7 सरोकार का सपना है उसको साकार जल्द से जल्द मूर्तरूप दिया जा सके।


  एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि हमने पंचकूला में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिस प्रकार चंडीगढ़ में धारा 144 लगाकर यह कार्रवाई की गई है ठीक उसी प्रकार पंचकूला पुलिस ने भी प्रतिबंध लगाया है।  हुक्का बार पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर और मेहनत करते हुए शहर में 7 सरोकारों को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/