*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्कूली बच्चों द्वारा किये जायेंगे गीताा जयंती महोत्सव पर सभी कार्यक्रम-उपायुक्त

-उपायुक्त ने जिलावासियों से गीता महोत्सव में भाग लेने की करी अपील

For Detailed News-

पंचकूला, 11 दिसंबर- पंचकूला के सेक्टर-1 जैनेन्द्र गुरूकुल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का कल 12 दिसंबर से होगा आगाज। गीता जयंती समारोह के उद्घाटन पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कालका से कांग्रेस के विधायक श्री प्रदीप चैधरी भी गीता जयंती महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ हवन, यज्ञ और महाआरती से होगा। तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में ग्रुप डांस, नाटक, सोलो डांस, रोल प्ले, फाॅक सांग, राधा-कृष्ण डांस, गोपी डांस और गीता महोत्सव कार्यक्रम में शोभा बढ़ायेंगे। ये सभी कार्यक्रम जिले के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन 13 दिसंबर को हवन, यज्ञ और महाआरती से महोत्सव का शुभारंभ होगा।  इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों द्वारा गीता महोत्सव पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 द्वारा गीता में दी गई शिक्षाओं पर सेमिनार का आयोजन होगा। इसके पश्चात गीता का जाप और प्रश्नोतरी, नाटक, श्लोकाच्चरण और गीता पर संवाद किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 14 दिसंबर को जैनेंद्र पब्लिक स्कूल, साधना स्थल पर हवन, यज्ञ और महाआरती से शुभारंभ किया जायेगा। इसके पश्चात गीता महोत्सव प्रदर्शनी, गीता श्लोको पर वैश्विक जाप, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता, सूफी भजन, श्लोकाच्चारण, श्रीकृष्ण व राधा पर ग्रुप डांस, श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोका का उच्चारण और इसके पश्चात संवाद और राधा कृष्ण डांस का आयोजन किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


 उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस महोत्सव का हिस्सा बनकर और सभी को महाउपदेश देने वाली हमारी प्राचीन संस्कृति को जीवंत रखने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।