IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सैक्टर 14 के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मोटिवेशन कैंप का हुआ आयोजन

जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक-प्रिंसिपल

For Detailed

पंचकूला, 13 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 पंचकूला में आज मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पंचकूला के बडे उद्योगपतियों ने आईटीआई के बच्चों को अपने व्यक्तव्य और अनुभव से प्रेरित किया।  


आईटीआई के प्रिसीपल श्री यशपाल ढांडा ने बताया कि अपने जीवन में सफल होने के लिए, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने लक्ष्य को निर्धारित करने की आवश्यकता है और लक्ष्य के निर्धारण के बाद लक्ष्य को दृढ निश्चय के साथ प्राप्त करना होता है। उन्होने बताया कि पंचकूला के कई नामचीन उद्योगों ने आईटीआई में आकर बच्चों का साक्षात्कार के माध्यम से योग्यता के आधार पर उनका चयन किया है और आज आईटीआई के काफी बच्चे बडे बडे उद्योगों से अनुभव लेकर स्वरोजगार कर रहे हैं और बडे-बडे उद्योगों में रोजगार कर रहे हैं।


हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एवं औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के प्रधान रजनीश गर्ग ने कहा कि उद्योग हमें विशेष तौर पर हमें आईटीआई के बच्चों का जरूरत होती है और हम आईटीआई के बच्चों को आधुनिक मशीनों पर टैªनिंग देकर उनसे जरूरत के अनुसार बेहतर काम करवा सकते है। श्री गर्ग ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी अपना छोटी इकाई लगाना चाह रहा है तो उसके लिए भी हम उसे जागरूक कर पूर्ण सहयोग करेंगे।


इस अवसर पर हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एवं औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के पूर्व प्रधान सिबी गोयल ने भी अपने जोशिले व्यक्तव्य से बच्चों में स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया।


इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 की कोपा की छात्रा ने अपनी मोटिवेशनल व्यक्तव्य के द्वारा सभी छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 के इंस्टेक्टर सुमन, दिनेश पुरी, कल्पना, कमलेश, शिवचरण गौतम, रजनी मलहोत्रा, राजबाला ने भी अपना भरपुर योगदान दिया।

https://propertyliquid.com/