*MCC issues challans to Banks and Institutions for littering and violations of Solid Waste Management Rules*

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता,  नशा मुक्ति एंवम यातायात नियंत्रण पर किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन-उपायुक्त महावीर कौशिक

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञांन चंद गुप्ता होगे मुख्य अतिथि, भारतीय थल सेना के पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक करेंगे समारोह की अध्यक्षता *

विधानसभा अध्यक्ष बच्चो को नशा मुक्ति की शपथ दिलाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये करेंगे पौधे वितरित

*उपायुक्त ने समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये दिशानिर्देश *

सभी स्कूलों मे यूट्यूब के माध्यम से समारोह का किया जायेगा सीधा  प्रसारण

पंचकूला, 4 अक्तूबर-  

For Detailed

जिला प्रशासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव तथा सेवा पखवाडा के अन्तर्गत 6 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे सेक्टर-5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडोटोरियम में स्वच्छता, नशा मुक्ति एंवम यातायात नियंत्रण पर एक  कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हरियाणा विधानसभा  अध्यक्ष श्री ज्ञांन चंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगें। भारतीय थल सेना के पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक समारोह की अध्यक्षता करेंगें ।

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक नें आज लघु सचिवालय सभागार में समारोह के सफल आयोजन को लेकर सबंधित विभागो के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उचित दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे ।

श्री महावीर कौशिक ने बताया  कि समारोह में विभिन्न स्कूलों के लगभग 1000 विधार्थियों भाग लेंगें । समारोह का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जायेगा । पंचकूला के सभी स्कूलों में 9  से 12 वीं कक्षाओं के विधार्थियों  के लिए इस कार्यक्रम को देखनें की व्यवस्था की गई है। समारोह में स्कूली बच्चो के लिए स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं यातायात निंयत्रण पर ड्राईंग और रगोंली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा और विजेताओं को प्रशस्ती पत्र देकर समानित किया जायेगा । इसके अलावा स्वास्थय विभाग द्वारा विशेष डेस्क स्थापित किएं जायेंगें जहां काउंसलर द्वारा बच्चो की काउंसलिग की जायेगी। इस अवसर पर उक्त तीन विषयों पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक नाटक का मंचन भी किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में विधानसभा अध्यक्ष बच्चो को नशा मुक्ति की शपथ दिलवायेंगे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये बच्चों को पौधे भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम में सभी लगभग एक हजार बच्चो को पौधे वितरीत किये जायेगे।  

इस अवसर पर नगर निगम के उप आयुक्त दीपक सुरा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, एसीपी श्रीमती ममता सौदा, एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, लोक निर्माण (भवन एवं सडके) विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री गौरव जैन, डीएफओ श्री राघव, ट्रैफिक मैनेजर श्री व्योम शर्मा, डीईईओ श्री सतपाल शर्मा, डिप्टी डीईईओ श्रीमती अन्जु ग्रोवर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।

tps://propertyliquid.com/