*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सेवानिवृत्त छह पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुई विदाई पार्टी

सेवानिवृत्त छह पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुई विदाई पार्टी

सिरसा। जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए छह पुलिस कर्मियों के सम्मान में आज पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक केंद्र में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी, डीएसपी राजेश चेची, इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, ओएसआई रोशनलाल, सब इंस्पेक्टर मांगेराम, स्टैनो सुभाषचंद्र, एमटीओ अजमेर सिंह, टीएएसआई देवीलाल सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में इंस्पेक्टर हरबंसलाल, सब इंस्पेक्टर जयवीर, राजकुमार, धर्मवीर, एएसआई दलबीर, कृष्ण के नाम शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मियों को घर से दूर रहना पड़ता है और विभिन्न परिस्थितियों में नौकरी करने का अवसर मिलता है। लेकिन अब सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों ने अपने जीवन के बहुमूल्य वर्ष पुलिस विभाग की सेवा में लगाकर सराहनीय कार्य किया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!