सीकर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प : गुर्जर आंदोलन

राजस्थान: राजस्थान में 5 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों का आंदोलन जारी है। इस बीच सीकर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है और गोरिया के पास सैकड़ों गुर्जरों ने हाईवे पर भी जाम लगा दिया। उनके अनुसार कुछ हुड़दंगियों ने हवा में गोलियां चलाईं । उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पुलिस की एक बस सहित तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।सिंह के अनुसार इस दौरान हुए पथराव में चार जवानों को चोट आईं । उन्होंने बताया कि पुलिस ने आंदोलनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाईं । लगभग एक घंटे के बाद इस राजमार्ग पर  यातायात बहाल कर दिया गया।

जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है और गोरिया के पास सैकड़ों गुर्जरों ने हाईवे पर भी जाम लगा दिया। वहीं दौसा के सिकंदरा में दूध सप्लाई पूरी तरह बंद करने को लेकर फैसला किया गया है। दौसा में मनफूल सिंह नेतृत्व कर रहे हैं। बीते 6 दिनों से राजस्थान में गुर्जरों का आंदोलन जारी है। इस बीच राजस्थान सरकार ने गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए बुधवार को विधानसभा में गुर्जर आरक्षण विधेयक पेश किया।इससे पहले गहलोत कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में गुर्जर सहित 5 जातियों को 5 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर सहमति बनी।  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply