सिरसा मेंं बाहर से आने वालों की संख्या हुई 425, 186 लोगों ने किया अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा
लोकल ट्रांसमिशन के 31 सैंपल में 27 नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट आई पोजिटीव, एक की रिपोर्ट लंबित
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या 425 हो गई है। विदेश से आये इन सभी लोगों की पहचान कर विशेष रूप से क्वारंटाईन में रखा गया है। बाहर से आए सभी लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इनमें से 186 लोगों की 28 दिन की क्वारंटाईन की अवधि पूर्ण हो चुकी है। बाहर से आए लोगों में से 13 के सैंपल लिए गए, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटीव रही।
विदेश से आए 13 लोगों के सैंपल लिए गए, सभी की रिपोर्ट नेगिटीव रही
उन्होंने बताया कि लोकल ट्रासमिशन के 31 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 3 की रिपोर्ट पोजिटीव आई है, जबकि एक की रिपोर्ट लंबित है। इस प्रकार से सिरसा में कोरोना वायरस के पोजिटीव केसों की संख्या तीन हो गई है। उन्होंने बताया कि इन तीन मामलों में एक महिला व दो उसके बच्चे शामिल हैं। महिला पहले ही रोहतक पीजीआई में दाखिल हैं, वहीं उनके दोनों बच्चों को भी पीजीआई रोहतक भेज दिया गया है। महिला के संपर्क आए उसके 15 परिचितों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!