Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य व बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।

पंचकूला 1 सितम्बर- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य बहादुरी क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करने के लिए व्यक्तियों, एवं संस्थाओं से आवेदन 10 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष एक अक्तुबर को अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस मनाया जाता है। इस दिन इन पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए:षत् वर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य एवं बहादुरी पुरस्कार, श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, आजीवन उपलब्धियां पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, वरिष्ठ पैंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मुर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभागल केन्द्र पुरस्कार देने के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन आंमत्रित किए गए है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आवेदन जमा करवा सकते है। पुरस्कार राशि, पात्रता की शर्ते व स्कीम की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट ीजजजरूध्ध्ूूूध्ेवबपंसरनेजपबमीतलण्हवअण्पद पर ली जा सकती है।