प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सरकारी सेवाओं का एक ही छत के नीचे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सरल केन्द्र

करनाल:

 आम जनता को सरकारी सेवाओं का एक ही छत के नीचे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सरल केन्द्र अब सप्ताह में दो दिन के बजाए पांच दिन खुलेगा।

यह ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। इसके सफल रहने के बाद इसे नियमित कर दिया जाएगा।

करनाल के एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने शनिवार को बताया कि जनता के लिए अप्वांइटमेंट की अवधि को बढ़ाया जा रहा है।

पहले, सप्ताह में इसके लिए दो दिन मंगलवार व गुरुवार निर्धारित थे, जो अब पांच कार्यदिवस- सोमवार से शुक्रवार तक कार्य करेगा। 

फिलहाल यह सुविधा ट्रायल बेस पर शुरू करेंगे, जो 18 मार्च से 22 तक रहेगी। यदि यह सफल रहा, तो आगे भी जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हर रोज सैकड़ों व्यक्ति विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाओं के लिए यहां आते हैं। इसके लिए आवेदक केवल मंगलवार और गुरुवार को ही अप्वाईंटमेंट ले सकते थे।

इन दो दिनों में व्यक्ति को सोमवार से शुक्रवार के बीच जिस भी दिन की अप्वाईंटमेंट मिल जाती है। 

दूसरी ओर लघु सचिवालय स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के डीआईओ महीपाल सीकरी और एडीआईओ परविन्द्र सिंह का कहना है कि सरल केन्द्र में जनता के लिए करीब 500 अपॉइंटमेंट यानी समयादेश उपलब्ध हैं, इनमे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 190, वाहन पंजीकरण के लिए 135 तथा जन्म-मृत्यु, राशन कार्ड बनाने जैसे विभागों के साथ-साथ राजस्व व मार्किटिंग इत्यादि विभागों से जुड़ी 175 सेवाएं शामिल हैं। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply