*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*

श्री माता मनसा देवी मेले में श्रृद्रालुओं को मताधिकार की जानकारी देने के लिए लगाए गये फ्लैक्स बोर्ड

पंचकूला,

श्री माता मनसा देवी मेले में श्रृद्रालुओं को मताधिकार की जानकारी देने के लिए लगाए गये फ्लैक्स बोर्ड।

जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आने वाले श्रृृद्रालुओं को मतदान के महत्त्व की जानकारी दी जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी उत्तम ंिसंह ने बताया कि इन दोनों स्थलों पर वोट बनवाने, मतदाता सुचियो के बारे में जानकारी प्राप्त करने तथा प्रजातंत्र की मजबुती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि दोनों स्थलों पर फ्लैक्स बोर्ड लगाकर तथा मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से यह जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रृृद्रालु यह जानकारी प्राप्त कर रहे है। उन्होनें यह भी बताया कि शीघ्र ही काॅलजो व शिक्षण संस्थानों में रंगोली, मंेहदी प्रतियोगिता, भाषण और प्रश्नोतरी प्रतियोगिताए आयोजित करके युवा वर्ग को मताधिकार के लिए प्रोतसाहित किया जायेगा। 


0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply