IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

शिवालिक की पहाड़ियों के मध्य स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका का अपना ही अद्वितीय सौंदर्य है।

पंचकूला, 13 अगस्त- शिवालिक की पहाड़ियों के मध्य स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका का अपना ही अद्वितीय  सौंदर्य है।

For Detailed News-


काॅलेज की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सुचारू रूप से कार्य हो रहा है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रात्यायन परिषद (एन.ए.ए.सी.) द्वारा महाविद्यालय को बी-प्लस ग्रेड प्रदान किया गया है। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आधारभूत संरचना एवं शिक्षण पद्धति के आधार पर द्वितीय स्थान प्रदान किया गया है।


महाविद्यालय में दाखिला की तिथि 12 अगस्त 2021  से बढाकर 16 अगस्त कर दी गई है। दाखिले की प्रक्रिया आॅनलाइन व्यवस्था के अनुसार की जायेगी जो कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग वेबसाईट पर उपलब्ध है।


महाविद्यालय में पढाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल-कूद भी करवाया जाता है। खेल-कूद के लिए उत्कृष्ट स्टेडियम भी दर्शनीय है। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. डाॅ. कुलदीप बेनीवाल, प्रो. हरदीप के दिशानिर्देशन में वाॅलीबाल, ताइक्वांडो, फुटबाल, एथलैटिक्स, लाॅन टैनिस, क्रिकेट, बास्केट बाॅल खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण हरियाणा स्पोर्टस विभाग के कोचिज़ द्वारा दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


महाविद्यालय मे तीनों संकाय-कला, वाणिज्य एवं विज्ञान की कक्षाएं पढाई जाती हैं। यहां पर एम.ए. हिन्दी, एम.एस.सी. भूगोल और एम.काॅम. की कक्षाएं भी पढाई जाती हैं। महाविद्यालय कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी से संबद्ध है। इसकी स्थापना 1970 मे हुई थी। इसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती अरूणा आसिफ अली के नाम पर है। यहां पर आधुनिक शिक्षा प्रणाली के अनुसार स्मार्ट क्लास रूम हैं। यहां के प्राध्यापक सभी विषयों में उत्कृष्ट एवं शिक्षण प्रक्रिया में परिश्रमी हैं।