*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

शहीद की बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित

एसीएच एवं अलाइड सेवाओं में नियुक्त अधिकारियों को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च:   भारत रत्न डॉ॰ बी॰ आर॰ अम्बेडकर महासभा सेक्टर 12ए पंचकुला के प्रांगण में शहीद बलिदान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया और एचसीएस एवं एलाईड में नियुक्त हुए युवाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह  अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुन्दरु एवं सेवानिवृत आईएएस अधिकारी डॉ॰ महावीर सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सचिव डॉ॰ इन्द्रजीत सिंह रंगा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गत वर्ष एसीएच एवं अलाइड सेवाओं में नियुक्त हुए लगभग 20 अधिकारियों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि शहीदों एवं उनके परिवारों का सदैव सम्मान बनाएं रखें जिनकी बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित है।  

नवनियुक्त एचसीएस अधिकारियों ने युवाओं से अपने अनुभव सांझा किए और उन्हे मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

प्रतिभावान समारोह में एचसीएस अधिकारी अंकित कुमार, विश्वनाथ, हिमांशु चौहान, मोनिका रानी, नीलम मेहरा, व श्री हरि सिंह के अलावा व एचसीएस एलाईड अंकित सिंगला, ईशा सिंह, गरिमा भोरिया, अनु टाक, राहुल मेहरा, अंकुर, राहुल सिंह, मोहिनी, रितेश कुमार, आशीष कुमार, अनुराधा जागृति, रिचा आर्य को सम्मानित किया गया। महासभा के प्रधान श्री सुरेश मोरका  ने उपस्थित अधिकारियों का आभार जताया।

समारोह में संयुक्त निदेशक खजाना राकेश राठी, अतिरिक्त निदेशक बागवानी, रणवीर सिंह, एमएसएमई के अतिरिक्त निदेशक श्री शशि किरण व, ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट फुटबॉल कमेटी के चेयरमैन सत्यवान पप्पोसा, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी टी डी जोगपाल, भूतपूर्व विधायक चौ. लहरी सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी सुल्तान सिंह, पूर्व चीफ इंजीनियर वाई॰ एम॰ मेहरा भी  समारोह में उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/