State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

विश्व मृदा दिवस पर किसान मेले का किया आयोजन

-किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिए विवरण को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार ही फसल में उर्वरको को प्रयोग करें- डा0 हरदीप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 5 दिसंबर – विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में आज उप निदेषक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला द्वारा डा0 बी0 आर0 अम्बेडकर, ऑडिटोरियम, एच0एम0टी0, पिंजौर में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें डा0 हरदीप सिंह, महा निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इस किसान मेले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला के उप निदेशक व अन्य अधिकारियों के अतिरिक्त, उप निदेशक, पशुपालन विभाग पंचकूला, जिला उद्यान अधिकारी पंचकूला, जिला मतस्य अधिकारी पंचकूला, कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला और मण्डल भूमि संरक्षण अधिकारी पंचकूला भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से उपस्थित किसानों को जानकारी दी। इस किसान मेले में पंचकूला जिला के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

किसानों को सम्बोधित करते हुए श्री हरदीप सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिए विवरण को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार ही फसल में उर्वरको को प्रयोग करें जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ भूमि की उपजाउ शक्ति व मृदा-संरचना तथा मृदा-गठन को बनाए रखा जा सके।

https://propertyliquid.com

उन्होने यह भी बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा के प्रत्येक एकड़ भूमि की जांच हेतू 25 लाख एकड़ (वर्ष 2021-22 के लिए) का लक्ष्य रखा गया है जिसे आगामी फसल-कटाई में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होनें खेतों में देसी खाद व जैविक खादों की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए किसानों को इनके अधिक-से-अधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में श्री सुरेन्द्र सिंह उप कृषि निदेशक, पंचकूला ने कार्यक्रम में आए हुए किसानों, सभी विभागों के अधिकारियों और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 हरदीप सिंह, महा निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा का धन्यवाद किया।

विश्व मृदा दिवस के मौके पर महानिदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा गांव ढोला के किसानों के समूह को सम्बोधित करते हुए भूमि परिक्षण की महत्वता बताते हुए अपनी उपस्थिति में किसान के खेत से मिट्टी का नमूना भी लिया।