विदेशों में मजबूती के रुख से सोना 200 रुपए चढ़ा, चांदी में भी आई तेजी
नई दिल्ली:
सोने में दो दिन से जारी गिरावट का रुख पलट गया।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार विदेशों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपए की तेजी के साथ 33,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
सोने की ही तरह औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 120 रुपए की तेजी के साथ 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन के निर्यात आंकड़ों में गिरावट के रुख से वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में नरमी आने की आशंका में आभूषण कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा बाजार में निवेश किया जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।
उन्होंने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के कारण सोने की तेजी को और बल मिला।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!