MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किए गए  किसान संगोष्ठी के कार्यकम आयोजित

12 जून तक किया जाएगा कार्यकमों का आयोजन 

For Detailed

पंचकूला, 30 मई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जिला में आज कम्युनिटी सेंटर गॉव कोट व कम्युनिटी सेंटर बरवाला में किसान संगोष्ठी के कार्यकम आयोजित किए गए।

 इन कार्यकमों में कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, एनबीजेआर  करनाल, एनडीआरआई करनाल, भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग व मत्स्य पालन विभाग के अधिकारीयों एवं विशेषज्ञो द्वारा अपने अपने विभागो से सम्बन्धित विभिन्न स्कीमो के बारे में किसानो को जागरुक किया गया। कम्युनिटी सेंटर गाँव कोट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डा० राजेश लाठर व डा० गजेंद्र सिंह(कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकुला), डा० नितिन त्यागी (एनडीआरआई करनाल), डा० श्रेष्ठा (भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान), डा० मनीषा (पशु चिकित्सक), डा० ईशानी (उद्यान विकास अधिकारी), श्रीमती नीलम (एफ०ओ०) द्वारा अपने विभागो से सम्बन्धित विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। 

इसी प्रकार कम्युनिटी सेंटर बरवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डा० गुरनाम सिंह व डा० वंदना खंडेलवाल (कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकुला), डा० अनिल मिश्रा (एनबीजेआर  करनाल), डा० राम प्रसाद (भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान), डा० रामबीर ठाकन (पशु चिकित्सक), डा० अनुज गोदारा (उद्यान विकास अधिकारी), डा० राजन खोरा (डीएफओ ) द्वारा अपने विभागो से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इन कार्यकमो में डा० बलबीर सिंह भान, उपमण्डल कृषि अधिकारी, पिंजौर, डा० जयप्रकाश शर्मा, विषय विशेषज्ञ पिंजौर व डा० राहुल बड़कोदिया, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पंचकुला ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा किसान हित में चलाई जा रहीं विभिन्न स्कीमों के बारे में किसानो के साथ जानकारी सांझा की। 

इस अवसर पर डा० सुरेन्द्र यादव, उप कृषि निदेशक ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत देश के सभी राज्यो के प्रत्येक जिले में 12 जून तक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें कृषि से जुड़े सभी विभागो द्वारा एक ही स्थान पर किसानो को जानकारी प्रदान की जाएगी। 

उन्होने किसानो से आहवाहन किया कि इस क्रम में आयोजित किए जा रहें कार्यकमो में बढ़-चढ़ कर भाग ले और विशेषज्ञो द्वारा प्रदान की जा रही जानकारी का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर इन कार्यकमो में बरवाला, सुन्दरपुर, कामी, बीड़ बाबरपुर, कोट, खंगेसरा, भानू, अलीपुर और बीड फिरोजड़ी के 400 से अधिक किसानो ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com