*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*वर्ष 2024 के कलेक्टर रेट्स निर्धारित करने के लिए आपत्तियाँ आमंत्रित- उपायुक्त*

पंचकूला 5 दिसंबर: उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया की पंचकूला की सभी तहसीलों/सब-तहसीलों के वर्ष 2024 के कलेक्टर रेट्स फ्रिज कर दिये गये हैं।

उन्होंने बताया की इन कलेक्टर रेट्स को जिला पंचकूला की वेबसाइट panchkula.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। जन साधारण इस संबंध में अपनी आपत्तियाँ उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 215 व 325 में स्वयं या ईमेल [email protected] पर 12 दिसंबर 2023 तक भेज सकते हैं।