*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

लघु सचिवालय के नये भवन मे स्थापित वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से 320 महिलाओं व बालिकाओं को दिलाया गया न्याय-पायल

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के नये भवन मे स्थापित वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से अब तक 320 महिलाओं व बालिकाओं को न्याय दिलाया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए वन स्टाॅप सेंटर संचालिका पायल ने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर में घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, शारीरिक व मानसिक शोषण, दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण व गुमशुदगी जैसे मामलों से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का समाधान करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं को कई प्रकार की मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिनमें विधिक सहायता, पुलिस, कानूनी, मेडिकल सहायता इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के बारे में समय-समय पर अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2019 को वन स्टाॅप सेंटर की स्थापना की गई थी। वन स्टाॅप सेंटर जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने का एक सहयोगी आसरा है।