राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहानीय कार्य करने वाली बालिकाओं को किया जायेगा सम्मानित
-ऐसी बालिकाएं जिन्होंने खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, बहादुरी और मीडिया में सराहनीय कार्य किया है, 22 नवंबर 2021 तक कर सकती है आवेदन- सविता नेहरा
पंचकूला, 27 अक्तूबर- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहानीय कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जायेगा, जिसके लिए हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी सविता नेहरा ने बताया कि आवेदन करने के लिए 22 नवंबर 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी बालिकाएं जिन्होंने खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, बहादुरी और मीडिया में सराहनीय कार्य किया है, वे अपने आवेदन सेक्टर-1 स्थित मिनी सचिवालय के नये भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विभाग के कमरा नंबर 26 में व विभाग की ई-मेल आईडी popkl.wcd@gmail.com पर जमा करवा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 60 प्रतिशत अक्षमता वाले बच्चे जिन्होंने खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, बहादुरी और मीडिया में सराहनीय कार्य किए हैं, उन्हें भी विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए उन्हें अपना अक्षमता प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 0172- 2590462 पर संपर्क किया जा सकता है।