*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

रामनवमी एवं योगऋषि स्वामी राम देव जी के 27वे सन्यास दिवस पर पतंजलि योग समिति ने किया हवन यज

For Detailed News-

News 7 World

पतंजलि योग समिति एवं पांचो संगठनों के माध्यम से राम नवमी एवं योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के 27वे सन्यास दिवस के उपलक्ष्य पर सम्पूर्ण ट्री सिटी में हवन यज के कार्यक्रम आयोजित किये गए|  मिडिया प्रभारी  तेजपाल सिंगल ने और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पतंजलि के पांचो संगठनों के लिए यह दिन अति विशेष होता है | इस दिन संगठन के सभी पदाधिकारीगणो एवं साधकों ने कुछ प्रमुख स्थानों पर एवं घर बैठक ही श्री राम जन्म उत्सव पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का गुणगान एवं परम् पूज्य स्वामी राम देव जी की लम्बी आयु एवं स्वास्थ्य की कामना हेतु हवन यज के कार्यक्रमों को सम्पूर्ण ट्री सिटी में आयोजन किया| भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी श्री नवीन जी ने GBP  सोसाइटी, राधाकृष्ण जी मंदिर, डेराबस्सी में हवन यज किया और साधको को योग एवं आयुर्देव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की कि कैसे हम इस कोरोना काल में आयुर्वेद के साथ स्वास्थ रह सकते है और कैसे योग हमारे अंदुरुनी सिस्टम को बल प्रदान कर कोरोना से, हमें बचाने से सहायक है |  यह यज ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से आयोजित ‘किया’ गया’| 

https://propertyliquid.com