*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मंे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 जनवरी- शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला में 10 जनवरी 2023 तक आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस विशेष शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा व राष्ट्र सेवा की भावना उत्पन्न करना है।
       इस अवसर पर संबोधित करते हुये प्रधानाचार्या  शिवदर्शन ने कहा कि माता-पिता, समाज, देश के प्रति कर्तव्य की भावना का निर्माण करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों का एक उद्देश्य होता है। उन्होंने स्वयं सेवकों को साफ सफाई, स्वस्थ दिनचर्या व  व्यायाम के  महत्व के बारे में जानकारी दी। अपने पर्यावरण को साफ सुथरा रखना, स्वस्थ रखना  भी देश सेवा का कार्य  है। आज जिस प्रकार से दुनिया पर्यावरण की समस्या से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम सबको सचेत हो जाना चाहिए। इस विशेष शिविर मे प्राध्यापक डॉ राजबीर सिंह  ने स्वयं सेवकों को समय पालन और स्वानुशासन के विषय मे प्रेरित किया।, प्राध्यापक देवेंद्र सिंह  ने मौलिक अधिकारों व श्री धीरज कौशिक ने मानसिक स्वास्थ की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस शिविर का आयोजन प्रोग्राम ऑफिसर श्री संजीव कुमार बहुत ही निष्ठा से कर रहे हैं। इस विशेष शिविर मे 50 स्वयं सेवक हैं। शिविर मंे सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रबंध किया गया है। स्वयं सेवक कड़ाके की ठण्ड मे भी आसपास के क्षेत्र मे जाकर सफाई अभियान चला रहे है।

s://propertyliquid.com