*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राजकीय महाविद्यालय कालका मे  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया  आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 मार्च- राजकीय महाविद्यालय कालका मे कार्यवाहक, प्राचार्य श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता एवं डा० रामचंद डीन, विज्ञान संकाल डॉ नीरु कनविनर, साईस सोसाइटी के दिशानिदेर्शन मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया।


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारत तथा विश्व के अनेक वैज्ञानिकों जैसे डॉ सी वी रमन, आनंदी बाई गोपाल जोशी, रिशी कनड, मोढ़ मेन्टन, स्टीफन हॉकिंग, मैरी क्यूरी, गोपाल जी, रोजालिड फ्रेंकलिन आदि के बारे में तथा उनके आविष्कारो के बारे में पावर प्वाइंट के माध्यम से  बताया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल प्रोटीन का संश्लेषण, हाइड्रोजन पावर ट्रेन तथा ट्राटोन एवं वाटर वॉलकेनो जैसे नवीनतम आविष्कारों के बारे मे विस्तार में बताया। डा० रामचंद डीन, विज्ञान संकाय ने कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व तथा डॉ सी. वी. रमन महान भारतीय, भौतिज्ञ द्वारा रमन प्रभाव का आविष्कार जो कि 28 फरवरी 1928 को किया गया था उनकी याद में मनाया जाता है।


डॉ रामचंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 की थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान है। इस थीम के अनुसार ही महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।


कार्यक्रम मे डॉ. गुरुप्रीत सहायक प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान ने अनेक प्रसिद्ध भौतिज्ञो के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। रसायन विभाग की डॉ. इंदु ने बैलेंसी (संयोजकता) के बारे में एक आरती के द्वारा बताया।
डा० नीरू ,कनवीनर, साईस सोसाइटी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियो तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया। बच्चों ने अनेक वैज्ञानिकों और उनके आविष्कारों के बारे में बताया।


 इस अवसर पर डा० वीरेन्द्र अटवाल डीन, कॉमर्स विभाग, डा0 अजीत ,सीनीयर प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, डॉ बिंदु रानी ,जीव विज्ञान, श्री मती सीमा शर्मा, डा. सरिता, डा. आशीष ,गणित विभाग, डॉ भूप सिंह, डॉ नीरू कम्बोज, डा० शबनम ,कंप्यूटर विभाग आदि भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुत्री स्वाति  बी०एससी०, फाईनल ईयर तथा सुश्री चारू बी० एस० सी०
सेकेंड ईयर ने किया जो कि इस कार्यक्रम की छात्र समन्वयक भी रही। प्रस्तुत जानकारी प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु नें दी है

https://propertyliquid.com/