*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस परेड कैंप से लौटी कैडेट प्रियंका का किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 9 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस परेड कैंप से लौटी कैडेट प्रियंका का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या  श्रीमती कामना और वरिष्ठ प्रोफेसर श्री सुशील कुमार जी ने प्रियंका को माला पहनाकर और फूल देकर उसका स्वागत किया।


प्राचार्या कामना ने स्वागत करते हुए कहा कि यह राजकीय महाविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गौरव की बात है और वो इसे बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा की कर्तव्य पथ पर जाकर परेड करना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। उन्होंने एनसीसी यूनिट के काम को सराहा तथा कहा कि यह इकाई बहुत अच्छा काम कर रही है।


कैडेट प्रियंका ने आरडीसी 2023 में अपने अनुभव साझा किए और अपने अध्यापकों, सीनियर्स और इस इकाई के सभी  सदस्यों को धन्यवाद दिया। उसने कहा किसी भी कैडेट के लिए कर्तव्य पथ पर मार्च करना एक सपना होता है और कुछ ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें यह अवसर प्राप्त होता है । जिस दिन मैंने एनसीसी में भाग लिया उस दिन से मैंने और मेरे माता पिता ने इसका सपना देखा जिसे मैं उनके आशीर्वाद से पूरा कर पाई।


एनसीसी गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ़्टिनेंट गुरप्रीत कौर ने प्रियंका को बधाई दी और उसे सबके लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बताया और कहा की यह गर्व की बात है कि आज हमारे कैडेट्स भी अपने यूनिट का और अपने महाविधालय का नाम रोशन कर रहे हैं।


प्रो सुशील कुमार ने प्रियंका को बधाई दी और भविष्य में और तरक्की करने के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रो डॉक्टर बिंदु ने भी प्रियंका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

s://propertyliquid.com