MCC is  unwavering in its commitment to welfare of Safaimitras*

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर ने शुरू किया प्लास्टिक जागरूकता अभियान

For Detailed

पंचकूला जून 2: राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में जी-20 जन भागीदारी एवं पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में  2 जून  से 12 जून तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में आज प्लास्टिक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री हीतेश अरोड़ा विभागध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने बताया कि हमें प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करना होगा तभी हम अपने संस्थान व आस-पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कर सकते हैं । श्री महेंद्र सिंह विभागाध्यक्ष कंप्यूटर इंजीनियरिंग ने भी छात्रों व शिक्षको को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के नुकसान बताए। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि अगर हमें इस संस्थान को  प्लास्टिक मुक्त बनाना है तो शिक्षक व कर्मचारी को एक प्लास्टिक योद्धा व क्लास के कम से कम एक छात्र को प्लास्टिक प्रहरी की भूमिका निभानी पड़ेगी ताकि वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके व आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ प्राकृतिक संसाधन मिल सके । उन्होंने आगे बताया कि इस जनभागीदारी अभियान के तहत 5 जून को डिजिटल स्किल पर ऑनलाइन क्विज, पौधारोपण कार्यक्रम व 12 जून को जनभागीदारी थीम का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर श्री नीरज कुमार प्रभारी उन्नत भारत अभियान,  श्री धर्मवीर सैनी, श्री हरदीप, श्री सत्यप्रकाश, श्री शुभम , श्रीमती मीना , श्री बबलू व सभी  ब्रांच के विधार्थी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/