*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

-ब्लड डोनेट करने से किसी प्रकार की नहीं होती हानि बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

– रक्तदान शिविर में कुल 106 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

For Detailed

पंचकूला, 25 मई- राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में  रोटरी ब्लड बैंक संसाधन केंद्र सेक्टर-37 चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ संस्थान के विभागाध्यक्ष कंप्यूटर श्री महेंद्र सिंह ने किया।


इस मौके पर रोटरी क्लब संस्थान की तरफ से डॉ विजय कुमार सूदन व डॉ रोली अग्रवाल ने कहा कि मेडिकल साइंस के अनुसार ब्लड डोनेट करने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इस शिविर में संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


 आज के शिविर की आयोजका  व संस्थान की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व रोटरी क्लब की तरफ से सभी डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया।


इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के मौके पर डॉ प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता ने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन  नियमित रूप से हर वर्ष किया जाएगा।


इस अवसर पर गांव नानकपुर के पूर्व सरपंच श्री धर्मपाल नेगी, श्री हितेश अरोड़ा विभागाध्यक्ष मैकेनिकल, श्री धर्मवीर सैनी, श्री गौरव बिश्नोई, श्री गुलविंदर, श्री शैलेंद्र सिंह मोर, श्री मनोज, श्री रीजुल, श्री दिनेश, सपना,  सुमन, नीरज सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/