*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रक्तदान महादान-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

-इंसान के रक्त का नहीं है कोई विकल्प -विधानसभा अध्यक्ष

-116 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

For Detailed

पंचकूला, 19 फरवरी- रक्तदान महादान व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती हैं। ये शब्द हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सेक्टर-9 के निरंकारी भवन में हो रहे 75वें संत समागम रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुये कहे।  
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई की।


रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने  कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी मिशन द्वारा निरंतर समाज कल्याण में जो योगदान दिया जा रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होने कहा कि मानवता की सेवा का अगर श्रेष्ठ उदहारण दिया जा सकता है तो वो रक्तदान ही है। जो 18 वर्ष की आयु के पश्चात कोई भी दे सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती जबकि दिये हुये रक्त की पूर्ति शीघ्र ही हो जाती है।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महत्वपूर्ण है। इस रक्त का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि आज तक विज्ञान ने ऐसी तरक्की नहीं की है, जिससे कि रक्त को मशीनों में तैयार किया या बनाया जा सके। यह इंसान के शरीर में ही बनता है और इंसान द्वारा दिया गया रक्त ही इंसान को चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम समय समय पर रक्तदान करके समाज की सेवा कर सकते है।
रक्तदान शिविर में डाॅ रेखा के नेतृत्व में डाॅ प्रीति, डाॅ ज्योति व एएनएम अध्यक्ष सुनीता सहित 12 सदस्यी टीम ने रक्तदाताओं को विस्तार से विस्तार से जानकारी दी। रक्तदान शिविर में लगभग 116 यूनिट रक्त पीजीआई की टीम ने एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज ओ.पी.निरंकारी, पंजाब व हरियाणा निरंकारी मिशन प्रभारी राजेंद्र सिंह भूल्लर, क्षेत्रीय प्रबंधक चंडीगढ करनैल सिंह भूल्लर, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरिओम जिंदल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com