गुरू गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों ने समाज व धर्म के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया - नायब सिंह सैनी

योगासन खेल के विस्तार विषय पर बैठक आयोजित

शुरुआती दौर में योगासन खेल की 10 नर्सरियां की जायेंगी संचालित –  डॉ जयदीप आर्य

For Detailed

पंचकूला 10 दिसंबर : हरियाणा योग आयोग के  अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में सेक्टर 3 पंचकूला में योगासन  खेल  के विस्तार विषय पर बैठक का आयोजन किया गया । हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य  द्वारा मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल,   स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज , खेल मंत्री श्री संदीप सिंह  के साथ खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन  का  विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया गया और साथ ही सभी ने एकरूपता के साथ डॉ जयदीप आर्य एवम् खेल विभाग के  निदेशक श्री पंकज नैन का धन्यवाद ज्ञापन किया कि उनकी इस पहल से अब योग के साथ- साथ योगासन भी घर घर तक पहुंचेगा, श्रेष्ठ खिलाड़ी प्रशिक्षित हो पाएंगे एवं हरियाणा शेष खेलों की भांति योगासन खेल में भी अव्वल रहेगा ।


उल्लेखनीय है कि राज्य में शुरुआती दौर में कुल 10  नर्सरियां चयनित जिलों को दी गई हैं , जिनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, भिवानी, पंचकूला, गुरुग्राम, भिवानी, जींद, पलवल जिले सम्मिलित हैं । बैठक में जिलावार लोगों को बुलाया गया जिन्हें योगासन खेल की नर्सरी प्रदान की गई है और उनसे उनकी नर्सरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई , साथ ही जिले में नर्सरी को लेकर खेल विभाग की ओर से की जा रही क्रियाविधि के बारे में भी चर्चा की गई । इसके साथ ही बैठक के दौरान योगासन खेल नर्सरी के विषय को लेकर आगामी कार्ययोजना भी बनाई गई और भविष्य में किस प्रकार इन नर्सरी का सदुपयोग करना है विषय पर विस्तृत मंथन किया गया । हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मानद सचिव कोमल द्वारा खेल नर्सरी को सुचारू रूप से चलाने हेतु दिशा निर्देशों को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया और सभी को उनका अनुकरण करना अनिवार्य है,ऐसा निर्देशित किया गया । खेल विभाग के अनुसार संस्थानों की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।


डॉ जयदीप आर्य  ने बताया कि सभी एनआइएस क्वालिफ़ाइड कोचों के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को रोजगार दिलवाने की योजना बनाई जा रही है। नर्सरी में खिलाड़ियों के दाखिले हेतु जिलावार ट्रायल करवाया जाए और उनमें से टॉप 25 खिलाड़ियों को नर्सरी में प्रशिक्षण दिया जाए , प्रशिक्षण का एक ही लक्ष्य हो – राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय खेलों में योगासन खेल में हरियाणा नंबर एक पर रहे । डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए जितना शारीरिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है उतना ही मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है । खिलाड़ियों की डाइट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया । उन्होंने बताया कि फिटनेस के दो मुख्य तत्व हैं – लचीलापन और क्षमता। कोच, खिलाड़ी एवम् प्रबंधक  इन तीनों के समन्वय और मेहनत से ही मेडल प्राप्त होते हैं।
बैठक में सभी योगासन नर्सरी के प्रबंधक एवं कोच मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ps://propertyliquid.com