IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया ने अपरेंटिस जागरूकता पर आयोजित वर्कशाप का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

-आज हमें छोटे और बड़े स्तर पर बच्चों को उद्यौगों की मांग के अनुसार तैयार करने की जरूरत-विजय दहिया

-100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने वर्कशाॅप में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया ने आज कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय हरियाणा और कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आज सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में अपरेंटिस जागरूकता पर आयोजित वर्कशाप का परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया और कहा कि आज हमें छोटे और बड़े स्तर पर बच्चों को उद्यौगों की मांग के अनुसार तैयार करने की जरूरत है।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, भेल (भारतीय हैवी उद्यौग) की सहायक महाप्रबंधक दीपा वाजपेई, पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स के प्रधान अशोक सिंगला, आरएसडी की क्षेत्रीय निदेशक स्वाती सेठी, एएसआईएम के प्रधान विक्रम चैधरी ने अपने विचार सांझा किए।
श्री दहिया ने उद्यौगों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान व व एचएसडीएम के विद्यार्थियों को नई मशीनरी की जानकारी देकर अपने उद्यौगों की मांग क के अनुसार ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं।
उन्हांेने कहा कि अप्रेंटिस वर्कशाॅप अंबाला व पंचकूला जिलो के सभी बच्चों के लिये उद्यौगों से जुड़ी मांग के अनुसार नये अनुभव लेने का एक प्लेटफार्म है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे कंपनियों के साथ जुड़कर और अनुभव प्राप्त करके ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर तलाशें। उन्होंने उद्यौगों के प्रतिनिधियों से कहा कि आईटीआई के बच्चो को अपने बड़े व छोटे उद्योगों में नई आधुनिक व बड़ी मशीनों द्वारा हो रहे प्रोडैक्शन की जानकारी दें ताकि आईटीआई के बच्चें वहां पर हो रहे कार्य से सीखे और उन्हें वहां के मशीनी काम के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो ताकि वे कंपनियों की मांग पर खरे उतर सकें। उन्होंने उद्यौगों से जुड़े प्रतिनिधियों से कहा कि वे हमें अपने उद्यौगों की मांग के अनुसार सूची बना कर दें ताकि हम बच्चों को मांग के अनुसार विशेष ट्रेनिंग करवांए और उद्यौगों से जुड़े हुए तकनीकी लोग हमारे ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों की ट्रेनिंग को चैक करें ताकि बच्चे उनकी मांग के अनुसार ट्रेन्ड हो सकें।
इस कार्यशाला में टरमिलनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरी पंचकूला, एल ट्रस्ट पंचकूला, इंडिया सीकेटी, डिजाइन ऐयर, पंचकूला स्टड, कंफर्ट टैक्नोलाॅजी ब्लयू स्टेट, राजा गियर, लैबट्रोनिक, श्री राम ग्लासिज एण्ड प्लाईवुड, बैंक आॅफ बड़ोदा, स्टाईलान, सीएनसी प्रीसेशन, युनाईटेड गियर, रेमंड, स्काई व्यूह फैनेस्ट्रेशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज एण्ड हरियाणा कमिशन, सीएएस मोटर, टीडीएम प्लेसमेंट, आॅटो काॅल, ली एलीगेंश, अबाउट यू, अमरटैक्स व टीबीआरएल चंडीगढ इत्यादि लगभग 100 से अधिक कंपनियो ने भाग लिया।
इस अवसर पर राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ढांडा, बिटना स्थित कालका आईटीआई के प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल, आईटीआई अंबाला के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सांगवान, पंचकूला उद्यौग ऐसोसिएशन के पूर्व प्रधान सीबी गोयल, तथा अन्य उद्यौगों के प्रतिनिधियों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com/