*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स किये जाये तैयार -डाॅ प्रियंका सोनी

उपायुक्त ने अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिला अप्रेंटिशिप आत्मनिर्भर कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

सरकारी विभागों और निजी कंपनियों में कार्यरत आईटीआई पास युवा की सूची आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाने के दिये निर्देश

-* 1 अप्रैल 2022 से 12 मई 2023 तक लगाये गये 994 अप्रेंटिस*

For Detailed

पंचकूला, 12 मई- उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी ने निर्देश दिये कि आईटीआई युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स तैयार किये जाये। इसके अलावा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों द्वारा लेक्चर का आयोजन किया जाये ताकि युवाओं को सरकारी विभागों के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के लिये प्रेरित किया जा सके।
डाॅ प्रियंका सोनी आज लघु सचिवाल के सभागार में अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिला अप्रेंटिशिप आत्मनिर्भर कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने आईटीआई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ओद्यौगिक संस्थानों के साथ बैठक कर आधुनिक तकनीक को देखते हुये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स शुरू करने की संभावनायें तलाशे। उन्होनंे कहा कि आज सरकारी के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है और अपने कौशल के दम पर युवा निजी कंपनियों में कार्य कर बेहतर सैलरी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने सरकारी विभागों और निजी कंपनियों में कार्यरत आईटीआई पास युवाओं की सूची आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


डाॅ प्रियंका सोनी ने कहा कि युवाओं का निजी क्षेत्र की ओर रूझान बढ़ाने के लिये आईटीआईज द्वारा युवाओं को विभिन्न ओद्योगिक संस्थानों में दौरा करवाया जाये ताकि वे जान सके कि ओद्योगिक क्षेत्र में उनके लिये रोजगार की क्या क्या संभावनायें हैं । उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल भी बढ़ेगा और वे पढ़ाई के साथ साथ उद्योगों की कार्य प्रणाली को भी बारीकी से जान सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षाओं में बच्चों को अपनी ट्रेड के साथ साथ अन्य तकनीकी ज्ञान भी दिया जाये ताकि वे ओद्यौगिक संस्थानों की मांग को पूरा कर सके।


आईटीआई सेक्टर-14 के सहायक अप्रेंटिस सलाहकार/प्रिंसीपल यशपाल ढांडा ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 12 मई 2023 तक 994 अप्रेंटिशिप लगाये गये है, जिसमें 911 सरकारी क्षेत्र, 83 प्राईवेट सेक्टर में और 45 सार्वजनिक क्षेत्र में शामिल है। उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई पंचकूला 12 सितंबर को जाॅब फेयर और मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 133 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।


इस मौके पर आईटीआई सेक्टर-14 के सहायक अप्रेंटिस सलाहकार/प्रिंसीपल यशपाल ढांडा, जेएपीओ राजबाला, जेएपीओ कालका रजनी, अप्रेंटिस इन्सट्रक्टर सुमन, हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स इंड्रस्टी के प्रधान रजनीश गर्ग, सीबी गोयल, रमेश सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/