*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं।

सिरसा, 28 नवंबर।

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं।


            मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में जोड़ें। इसके अलावा राहगीरी कार्यक्रम में आमजन में सड़क सुरक्षा उपायों, नशा, खेल जैसे विषयों के प्रति जागरूकता पैदा करने में भी प्रयोग किया जाए।


                वे वीरवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस में राहगीरी कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि राहगीरी का मुख्य मकसद सरकार और प्रशासन का आमजन के साथ अच्छा तालमेल व लोगों के बीच रिश्तों को मधुर बनाना है। राहगीरी के माध्यम से ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाता है जहां आकर युवा, खिलाड़ी, बच्चे व आमजन विविध गतिविधियों में भागीदारी करके खुशी का अनुभव करें और आपस में परिचय प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी जिलों में राहगीरी को नए तरीके से आयोजित करके इसके उद्देश्य को पूरा करने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में उन्होंने कहा कि खराब जीवन शैली के कारण जीवन में अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियां व एक-दूसरे से तालमेल के अभाव में आपराधिक गतिविधियों में वृद्घि हो रही है।

मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिलकर व आपसी तालमेल बना कर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहगीरी में जनभागीदारी को बढ़ाएं।


                एडीजीपी ने कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रुचि के साथ राहगीरी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि राहगीरी में प्रतिभागियों की संख्या को बढ़ाने के लिए क्लब, योगा, खेल, चित्रकला, कलाकार, डांस एकेडमी, जिम व अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी भागीदार बनाया जाए। उन्होंने जिला खेल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को अपने कोच, पीटीआई व डीपीई के माध्यम से खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले से संबंधित ट्वीटर अकाउंट बना कर राहगिरी बारे अपडेट करें।


                वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाते रहे हैं और भविष्य में भी इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी एक दिसंबर को एड्स दिवस पर प्रात: 7 से 9 बजे तक राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Watch This Video Till End….