IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

मुख्यमंत्री अंत्योदय ऋण एवं अन्य आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण से त्वरित कार्यवाही हो : उपायुक्त

-तिमाही समीक्षा बैठक में बैंक अधिकारियों ने प्रस्तुत किया लेखा-जोखा

For Detailed News


सिरसा, 23 जून। उपायुक्त अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों की जिला स्तरीय बैंक समीक्षा बैठक की तिमाही मीटिंग हुई। इसमें विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक वाइज उनकी प्रगति की समीक्षा की गई।


उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत जिला में विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है। इन शिविर के माध्यम से प्राप्त ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटारा किया जाए। बिना किसी उचित कारण के किसी आवेदन को रद्द न किया जाए तथा इन आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए लाभपात्रों के ऋण मंजूर किए जाएं, ताकि सरकार की योजना के अनुरूप गरीब परिवार का उत्थान कर उन्हें मुख्यधारा में लाया जाए सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, ऐसे में बैंकों का कर्तव्य बनता है कि उनके ऋण जल्द से जल्द मंजूर किए जाएं। किसी मामूली शर्त के अभाव में इन आवेदनों को अस्वीकार न किया जाए, बल्कि लाभार्थी से संपर्क कर उसके आवेदन से संबंधी शर्तों को पूरा करवाएं व उन्हें योजना का तुरंत लाभ देना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिन बैंकों का प्रदर्शन बेहतर नहीं था, उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार के भी निर्देश दिए। उन्होंने खासकर निजी बैंकों को चेताया कि आपके बैंक द्वारा छोटे ऋण धारकों को ऋण देने में की जा रही लेटलतीफी के कारण ही आपका प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पा रहा, इसमें जरूरी सुधार करें तथा ऋण आवेदनों को जल्द स्वीकृत करें।

https://propertyliquid.com/


मुख्य अग्रणी बैंक अधिकारी सुनील कुकरेजा ने बताया कि कुल प्राथमिक सेक्टर में प्राप्ति 80 प्रतिशत हुई, जबकि राष्ट्रीय लक्ष्य 40 प्रतिशत था। वहीं कृषि ऋण में 59 प्रतिशत प्राप्ति हुई, जिसका राष्ट्रीय लक्ष्य 18 प्रतिशत था। भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ से आए एजीएम लोकेश बहल ने भी आरबीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लेख किया और बैंकिंग के नवीन पहलुओं बारे जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग को अधिक से अधिक बढ़ावा देने का आह्वान किया। पंजाब नेशनल बैंक मंडल प्रमुख सिरसा सतपाल मेहता ने बैंक की उपलब्धियों के बारे में बताया और बैंकों से आए प्रतिनिधियों को बैंक से संंबंधी कार्य के अपडेट दस्तावेज सहित उपस्थित होने को कहा। डीडीएम नाबार्ड स्वरदीप सिंह ने कहा कि जिन बैंक शाखाओं के पास नाबार्ड स्कीम से संबंधित ऋण आवेदन पेंडिंग पड़े हैं, उन्हें निर्धारित समय में निपटान कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। डीएसपी साधुराम ने बैंक अधिकारियों को सुरक्षा नियमों का पुख्ता पालन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।